UP Bypoll Election: Katehari में विपक्ष पर जमकर बरसे CM Yogi | ABP News | Breaking |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 15 Nov 2024 02:20 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हैं। इस बीच, यूपी के कटेहरी में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया और विपक्ष पर तीखा हमला बोला। सीएम योगी ने कहा, "यह नया भारत है, पहले यह किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन फिर छोड़ता भी नहीं।" उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हुआ। योगी ने यह भी कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में आतंकवाद और भ्रष्टाचार का बोलबाला था, लेकिन अब नरेंद्र मोदी की सरकार में देश मजबूत हो गया है। योगी ने बीजेपी सरकार की योजनाओं और राज्य में कानून-व्यवस्था के सुधारों को भी गिनवाया और जनता से बीजेपी को समर्थन देने की अपील की।