UP Breaking: Mathura रिफाइनरी में बड़ा हादसा, धमाके के साथ आग लगने से 8 कर्मचारी झुलसे | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 13 Nov 2024 09:30 AM (IST)
यूपी के मथुरा स्थित रिफाइनरी में बड़ा हादसा हुआ है। धमाके के बाद भीषण आग लग गई, जिसमें 8 कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा रिफाइनरी के एक यूनिट में हुआ, जहां अचानक धमाका हुआ और तेज़ आग लग गई। आग की चपेट में आने से कर्मचारियों को गंभीर जलन का सामना करना पड़ा। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है, और फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने में जुटी हैं। प्रशासन और रिफाइनरी प्रबंधन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। यह हादसा सुरक्षा उपायों की कमी या तकनीकी खामी के कारण हुआ बताया जा रहा है।