UP Breaking: Kasganj में मिट्टी में दबने से 4 महिलाओं की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Nov 2024 02:59 PM (IST)
ABP News TV: यूपी के कासगंज में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 4 महिलाओं की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब महिलाएं एक निर्माण स्थल पर काम कर रही थीं और अचानक मिट्टी का ढेर गिरने से वे उसके नीचे दब गईं। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, जहां स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मलबा हटाने का काम कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मृतक महिलाओं के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करने की बात कही है। इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है, और प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।