UP Minister Protest: Kanpur में मंत्री ने किया धरना प्रदर्शन, 'ब्राह्मण vs राजपूत' की जंग!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Jul 2025 10:18 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी BJP के अंदर सियासी वर्चस्व की जंग तेज हो गई है। कानपुर से खबर है कि BJP नेताओं में आपसी मेल नहीं है। अपनी ही पुलिस के खिलाफ योग सरकार के मंत्री को धरना देना पड़ा। कानपुर के अकबरपुर में मंत्री Pratibha Shukla थाने के अंदर धरने पर बैठीं। उनके पति Anil Shukla का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे उपमुख्यमंत्री Brajesh Pathak से बात कर रहे हैं। Anil Shukla ने कहा, 'राजने छोड़ दे या फिर हम फांसी पर लटक जाए भाई आप? अगर नहीं, हम लोगों की सुरक्षा कर सकते हो, है ना? आपको जो डीप्टी सीएम इसीलिए बनाया गया ना की आप ब्राह्मणों की रक्षा करोगे, आप ब्राह्मणों के खिलाफ़ मुकदमे फर्जी लिखे जाए, उनके माँ बहन गालिया दी जाए और हम लोग सब उनको वोट करते रहे, ऐसे तो नहीं चल पाएगा।' यह मामला ब्राह्मण बनाम राजपूत का हो गया है। मंत्री Pratibha Shukla ब्राह्मण हैं, जबकि स्थानीय सांसद Devendra Singh Bhole राजपूत हैं। आरोप है कि सांसद के कहने पर मंत्री के समर्थकों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए। दिन भर चले धरने के बाद Deputy CM से बात हुई और मांगें मानी गईं। फर्जी मुकदमा दर्ज करने के मामले में चौकी इंचार्ज को निलंबित किया गया और इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया गया। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने भी इस पर टिप्पणी की है।