UP ATS Spy Case: शबाना का खुलासा, 'Haroon दूसरी पत्नी के लिए Pakistan जाते थे'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 May 2025 06:28 PM (IST)
UP ATS ने Haroon को Delhi के Seelampur से Pakistan के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। ABP News से खास बातचीत में Haroon की पत्नी शबाना और मां ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया। शबाना ने कहा कि उनके पति बेकसूर हैं और उन्हें फंसाया गया है। उन्होंने Haroon की Pakistan में दूसरी शादी और वहां जाने की बात स्वीकारी, लेकिन जासूसी या पैसों के लिए Visa दिलाने जैसे आरोपों से इनकार किया। परिवार सदमे में है और Haroon के लिए न्याय की मांग कर रहा है।