UP ATS: Jang-e-Jihad की थी तैयारी, ATS ने की गिरफ्तारी | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 Sep 2025 02:26 PM (IST)
उत्तर प्रदेश एटीएस ने 'मिशन जंग-ए-जिहाद' के तहत चार कट्टरपंथियों को गिरफ्तार किया है. ये शरिया कानून लागू करने, 'मुजाहिद आर्मी' बनाने, सोशल मीडिया से कट्टरता फैलाने और गैर-मुस्लिम धर्मगुरुओं की हत्या की योजना में शामिल थे. पाकिस्तान से जुड़े इन आरोपियों को कानपुर, रामपुर, सुल्तानपुर और सोनभद्र से पकड़ा गया, जहां से दस्तावेज और फंडिंग के सबूत मिले. इनका लक्ष्य लोकतांत्रिक सरकार को हटाकर शरियत कानून लागू करना था. वहीं, मुंबई के विरार स्थित एक कॉलेज में गरबा आयोजन के दौरान मुस्लिम लड़कों की चैट सामने आई है. इसमें हिंदू लड़कियों को निशाना बनाने, उनके वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी करने की योजना का खुलासा हुआ. शाहिद और पियाज़ नामक लड़कों ने हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाने की बातें की हैं. आयोजकों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ये घटनाएं देश में बढ़ती कट्टरता और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयासों को दर्शाती हैं, जिन पर सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हैं.