Religious Conversion Racket: UP ATS को बड़ी कामयाबी, Rashid Shah गिरफ्तार, Balrampur से फैला था जाल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Jul 2025 11:22 AM (IST)
उत्तर प्रदेश एटीएस को धर्मांतरण के एक बड़े मामले में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में एक और नामज़द व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बलरामपुर से हुई है और गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम रशीद शाह है। जांच में सामने आया है कि रशीद शाह ने कई जिलों में धर्मांतरण का एक बड़ा जाल फैला रखा था। यूपी एटीएस के लिए इसे एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। रशीद शाह धर्मांतरण का एक रैकेट चला रहा था। वह मौलाना छंगुर के साथ मिलकर इस काम को अंजाम दे रहा था। बलरामपुर से ही रशीद शाह को गिरफ्तार किया गया है। इस धर्मांतरण रैकेट से जुड़े बड़े खुलासे लगातार हो रहे हैं। जांच एजेंसियां उन चेहरों तक पहुँच रही हैं जो इस धर्मांतरण के रैकेट को आगे बढ़ाने का काम कर रहे थे। रशीद शाह की गिरफ्तारी इस कड़ी में एक और महत्वपूर्ण कदम है।