UP Assembly Session: यूपी में बुलडोजर एक्शन के बीच, विपक्ष कर रहा संसद में हंगामा
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 16 Dec 2024 01:12 PM (IST)
ABP News TV | यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. इस सत्र में भारी हंगामा होने की आशंका है. वहीं विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन शुरू हो गया है. सरकार की नीतियों को लेकर सपा के विधायक लामबंद हुए हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार किसानों का कह मार रही है. सपा विधायकों ने प्रदर्शन के दौरान किसानों की एमएसपी का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वादा अधूरा रहा और योगी सरकार का कार्यकाल पूरा हो गया. उत्तर प्रदेश दंगों से दहला है और बीजेपी सरकार पूरी तरह फेल रही है. सत्र से पहले सपा के विधायकों ने हाथों में तकती लेकर सरकार को प्रदर्शन के दौरान घेरने की शुरूआत कर दी है.