UP Alliance Row: Sanjay Nishad का BJP को खुला चैलेंज, 'फायदा नहीं तो गठबंधन तोड़ दो'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Aug 2025 07:30 PM (IST)
उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. संजय निषाद ने बीजेपी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर बीजेपी को उनसे कोई फायदा नहीं मिल रहा है तो गठबंधन तोड़ दे. संजय निषाद सहयोगी दलों पर टिप्पणी से नाराज हैं और इसी के चलते उन्होंने गठबंधन को लेकर यह बयान दिया है. उन्होंने कहा, "अगर भाजपा को लगता है कि हम लोगों से फायदा नहीं मिल रहा है। तो गठबंधन तोड़ दे।" उन्होंने राजभर और आरएलडी के नेताओं का भी जिक्र किया, जो उनके अनुसार "उल्टा पुल्टा बोलते रहते हैं." यह बयान उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा कर सकता है.