UP On High Alert: Bareilly छावनी में तब्दील, Drone से निगरानी, 48 घंटे Internet बंद
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Oct 2025 03:30 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के बरेली में पिछले जुमे की नमाज़ के बाद हुई हिंसा के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सांप्रदायिक तनाव की आशंका को देखते हुए 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगा दी गई है और 8500 सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। पुलिस ड्रोन की मदद से चप्पे-चप्पे पर निगरानी रख रही है। एक अधिकारी के अनुसार, "कोई भी निर्दोष व्यक्ति को परेशान नहीं करेंगे, लेकिन जो भी इस घटना के लिए दोषी है उसको बख्सेंगे नहीं।" इस मामले में अब तक 10 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और मास्टरमाइंड समेत 80 से ज़्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रशासन ने छतों पर पत्थर या ईंटें जमा न करने की भी चेतावनी दी है। बरेली के अलावा कानपुर और मुरादाबाद जैसे पड़ोसी जिलों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।