United Against Terror: Pahalgam में Omar, Kuwait में Owaisi, Pakistan पर संयुक्त प्रहार, आतंक का अंत
एबीपी न्यूज़ टीवी | 28 May 2025 10:34 AM (IST)
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम में कैबिनेट बैठक के उपरांत पर्यटन को बढ़ावा देने और सामान्य स्थिति का संदेश देने के लिए साइकिल चलाई एवं एक पैम्फलेट प्रदर्शित किया जिस पर "पर्यटन ही आतंक का खात्मा करेगा" लिखा था। मुख्यमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों की याद में बैसरण घाटी में एक स्मारक बनाने की घोषणा करते हुए कहा, "पहलगाम में बैसरण में एक मेमोरियल कायम करेंगे उन 26 लोगों के लिए एक यादगार के तौर पे।" दूसरी ओर, कुवैत में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार का समर्थन करते हुए कड़ा रुख अपनाया।