PM आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज, बजट पर होगी चर्चा! | ABP News | BJP | PM Modi |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 18 Jul 2024 10:26 AM (IST)
PM Narendra Modi Meeting for Budget 2024: आज नरेंद्र मोदी सरकार आज (18 जुलाई 2024) आम लोगों से जुड़े कुछ बड़े फैसले ले सकती है. पीएम मोदी की अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट की आज एक अहम बैठक होगी. इस मीटिंग में कई अहम मुद्दों के प्रस्ताव पर कैबिनेट मुहर लगा सकती है. बताया जा रहा है कि बैठक सुबह 10:30 बजे से होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में केंद्रीय बजट 2024 पर भी चर्चा हगी. इसके लिए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने खास तैयार की है. वह अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं से भी मिलेंगे. इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री शाम 6 बजे बीजेपी हेडक्वॉर्टर भी जा सकते हैं.