डॉक्टर पति की 'इंजेक्शन वाली साजिश', डॉक्टर डेथ... 7 फेरों का हत्यारा !
इस कहानी की हीरोइन है-बैंगलुरु में रहने वाली एक लड़की ।-और कहानी का विलेन है- उस ल़ड़की का पति । वो शैतान- जो पेशे से डॉक्टर है। एक ऐसा मशहूर सर्जन-जिसने थोड़े वक्त में ही अच्छा-खासा नाम कमा लिया था । हर कोई उसकी काबिलियत का कायल था । उसकी यही काबिलियत देखकर उस लड़की ने उसे अपना हमसफर चुना था । धूमधाम से उसके साथ शादी रचाई थी । लेकिन शादी के वक्त वो लड़की नहीं जानती थी कि मंडप में सात फेरे लेकर उसका हाथ थामने वाला शख्स असल में एक दरिंदा था- सफेद कोट में छुपा हुआ- डॉक्टर डेथ । खुशनुमा अहसास को बयां करती ये तस्वीरें उस वक्त की हैं-जब बैंगलुरू में रहने वाली डॉक्टर कृतिका रेड्डी दुल्हन बनी थी...और कृतिका का दूल्हा बना था- डॉक्टर महेंद्र रेड्डी। डॉक्टर कृतिका रेड्डी एक स्किन स्पेशलिस्ट थी..और उसके घर सेहरा सजाकर पहुंचे डॉक्टर महेंद्र रेड्डी की पहचान एक जाने-माने सर्जन के तौर पर होती है...इसीलिए उनकी नई नवेली जोड़ी को देखकर हर कोई निहाल हो गया था...



























