20 मिनट में समझिए...12 महीने का भविष्य! | Spiritual News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 Dec 2025 10:07 AM (IST)
ज्योतिष के अनुसार सूर्य आत्मविश्वास, नेतृत्व, मान-सम्मान और करियर का कारक ग्रह है। 2026 को “सूर्य प्रधान वर्ष” मानकर देखा जाए तो कुछ राशियों के लिए यह साल खास तौर पर उन्नति और पहचान दिलाने वाला हो सकता है।