Jyoti Malhotra Pakistani Spy Case : नाट्यरूपांतरण से समझिए ज्योति कैसे बनी पाकिस्तानी जासूस ?
हिसार निवासी ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में बीते दिनों पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब चौंका देने वाले कई खुलासे हुए हैं.यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात दानिश से मुलाकात के बाद महज 5 महीने में (जनवरी से लेकर मई तक) 4 देशों की यात्रा की, जिनमें पाकिस्तान भी शामिल है. हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा दानिश से मुलाकात के मात्र 17 दिनों बाद ही पाकिस्तान पहुंच गई थी.ज्योति मल्होत्रा के फेसबुक पेज ट्रैवल विथ जोए और उनकी ट्रैवल हिस्ट्री के मुताबिक वो जनवरी में ही दुबई, काठमांडू और कश्मीर के टूर पर गई थीं. फरवरी में केरल और मार्च में पाकिस्तान के दौरे पर गई थीं. इसके बाद दो सप्ताह के लिए इंडोनेशिया भी घूम आईं.फरवरी 2023 से ज्योति ने अपने ट्रैवल एक्टिविटी सोशल मीडिया पर अपलोड करनी शुरू कर दी थी. उसी महीने वो अकेले दो बार कश्मीर गई. जून में लेह स्थित पैंगोग लेक घूमने गई. ज्योति का लगातार घूमने का सफर जारी रहा और इसी के तहत दिसंबर 2024 में वो नेपाल ट्रिप पर गईं. फरवरी और मार्च 2024 में वो कई बार बांग्लादेश के दौरे पर गईं थी.