UKSSSC Exam Paper Leak: Dehradun में युवाओं का हंगामा, धारा 163 लागू
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Sep 2025 02:46 PM (IST)
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बेरोजगार संघ और कांग्रेस के युवा UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा में कथित Paper Leak के आरोप में प्रदर्शन कर रहे हैं। युवाओं ने सड़क पर उतरकर "पेपर चोर गद्दी छोड़" के नारे लगाए। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस बल तैनात है और शहर के एक हिस्से में BNSS की धारा 163 लागू कर दी गई है। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष Bobby Pawar ने सोशल मीडिया पर पर्चे डाले थे। हालांकि, UKSSSC के चेयरमैन का कहना है कि "ये पेपर पूरी तरह से लीकआउट नहीं हुआ। ये केवल तीन लोगों के बीच सरकुलेट हुआ और उसके बाद इसे सोशल मीडिया पर डाला गया। इसलिए इस पेपर को लीकआउट नहीं माना जाएगा।" मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने घटना का संज्ञान लिया है और नकल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। Khalid नाम का व्यक्ति साजिशकर्ता के रूप में सामने आया है, जिसकी तलाश जारी है।