Ukraine 'डर्टी बम' का विस्फोट करने वाला है ? । Russia-Ukraine Conflict
ABP News Bureau | 25 Oct 2022 10:50 PM (IST)
रूस आरोप लगा रहा है कि यूक्रेन डर्टी बम का इस्तेमाल कर उसे बदनाम करना चाहता है...वहीं नाटो के देश रूस के इल्ज़ामों को ख़ारिज कर रहे हैं....लेकिन रूस की आशंका अगर सच साबित हुई... तो पूरी दुनिया में तबाही लाने वाली एटमी जंग की शुरुआत हो सकती है... ऐसा क्यों होगा...देखिए ये सुपर एक्सक्लूसिव रिपोर्ट .