Ujjain News:रिपोर्ट लिखने के बदले पैसे मांगने वाले पुलिसवालों की खैर नहीं, SP ने लागू किया ये सिस्टम
ABP News Bureau | 02 Feb 2022 10:34 AM (IST)
पुलिस थाने पर होने वाले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए उज्जैन पुलिस ने एक नया फीडबैक सिस्टम लागू किया है. इसके तहत शहर के थानों पर रिपोर्ट लिखवाने और विजिटर के रूप में आने वाले लोगों का फीडबैक लिया जाएगा. इस दौरान उनसे अलग अलग सवाल पूछे जाएंगे. पूरी व्यवस्था को लेकर एक एप्लीकेशन भी लांच की गई है. अधिकारियों को उम्मीद है कि इससे पुलिस थानों पर होने वाला भ्रष्टाचार रुकेगा.