Maharashtra Language Row: Uddhav असली विलेन, Naya Nagar में Pakistan झंडे और Land Jihad!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 12:34 PM (IST)
एक बयान में कहा गया कि मीरा रोड की सभा से अधिक मीरा रोड के नया नगर इलाके में सभा होनी चाहिए थी। यह भी कहा गया कि नया नगर 'लैंड जिहाद' और 'लव जिहाद' का अड्डा है, जहाँ कोरोना के समय लोगों ने मास्क और वैक्सीन लेने से इनकार किया था। बयान में उद्धव ठाकरे को 'असली विलेन' और 'शकुनी मामा' बताया गया। आरोप लगाया गया कि 'हिंदी शक्ति' का विषय उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री रहते हुए शुरू हुआ और उनके कैबिनेट में इसका प्रस्ताव आया था। यह भी कहा गया कि देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने संबंधित जीआर रद्द कर दिया है। बयान में कहा गया कि मराठी भाषा का महत्व है, लेकिन इसके नाम पर हिंदुओं को बांटने का विरोध है। यह भी आरोप लगाया गया कि उद्धव ठाकरे की विजयी रैली में पाकिस्तान के झंडे लहराए गए और 'सर तन से जुदा' के नारे लगाए गए। बयान में कहा गया कि "हिन्दुओं को बांटने की सुपारी ये लोग ने ली है।" यह भी सवाल उठाया गया कि क्या उद्धव ठाकरे की विचारधारा पूरी तरह बदल चुकी है।