Thackeray Brothers Unite: Maharashtra में भाषा की लड़ाई, Pawar का साथ, नया सियासी समीकरण!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Jun 2025 08:42 AM (IST)
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 5 जुलाई को भाषा की लड़ाई के मुद्दे पर एक साथ मार्च निकालने जा रहे हैं. यह पहली बार होगा जब दोनों भाई किसी आंदोलन में एक साथ दिखेंगे, जिसे शरद पवार का भी समर्थन प्राप्त है. इस पर राज ठाकरे ने कहा कि "विषय एक है हमारा। उद्धव जी ने भी हाँ कहा की बात सही है। अभी हम दोनों मिलकर शिवसेना एंड एम एन एस। दोनों मिलकर पांच तारीख को इस बारे में हमारा आन्दोलन शुरू करेंगे।"