Udaipur Knife Case : उदयपुर में आज भी बंद रहेगी इंटरनेट सेवा । Rajasthan News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 18 Aug 2024 10:30 AM (IST)
कोलकाता के बाद अब बाद उदयपुर की.. जहां एक दिन पहले स्कूल में चाकूबाजी की वारदात के बाद माहौल बिगड़ गया था..लेकिन अब उदयपुर मे हालात सामान्य हो रहे हैं..घायल छात्र का अस्पताल में इलाज जारी है.. वहीं दूसरी और चाकूबाजी के बाद बड़ा एक्शन हुआ है.. चाकू मारने वाले आरोपी के घर को बुलजोडर से जमींदोज कर दिया गया है.. । चाकूबाजी की इस घटना के बाद शहर में फैले तनाव को देखते हुए प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है। इसका उद्देश्य अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं के प्रसार पर रोक लगाना है, ताकि शहर में शांति बहाल की जा सके।ये रिपोर्ट देखिए