Typhoon Ragasa: China, Taiwan, Hong Kong में हाहाकार, 14 की मौत, पुल-सड़कें बहीं!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Sep 2025 07:38 PM (IST)
चक्रवात तूफान रगासा ने China, Taiwan और Hong Kong में भारी तबाही मचाई है. South China Sea से निकले इस तूफान ने Taiwan में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया, जहां 14 लोगों की मौत हो गई. 18 लोग घायल हुए हैं और 30 लोग लापता हैं. "पानी की इसी तेज धार में बहकर 14 लोगों की मौत हुई, 18 लोग घायल है और 30 लोग बहकर कहाँ चले गए किसी को नहीं पता।" सड़कों पर गाड़ियां, घर का सामान और यहां तक कि पुल भी सैलाब में बह गए. Taiwan के Hualien राज्य की सड़कें पानी में डूब गईं. Hong Kong में भी तूफान का असर दिखा, जहां होटल के ग्राउंड फ्लोर पर पानी घुस गया और लोगों को जान बचाकर भागना पड़ा. China के दक्षिणी हिस्से और Macau शहर में भी भारी बारिश और सैलाब से गाड़ियां डूब गईं और सड़कें बह गईं. रेस्क्यू टीमें लोगों को बचाने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं. इस आपदा से Taiwan और Hong Kong को भारी आर्थिक नुकसान भी हुआ है. Macau में कुछ लोग बाढ़ के पानी में मछली पकड़ते भी दिखे.