Maharashtra के संभाजीनगर में दो गुट आपस में भिड़े..पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 14 Oct 2024 09:13 AM (IST)
महाराष्ट्र के संभाजीनगर के पुराना मूढ़ा नाके में रविवार रात दो गुटों के बीच जबरदस्त हाथापाई हुई। पुलिस के अनुसार, सुमित थोराट के घर में अचानक कुछ लोग घुस आए और उनके परिवार के साथ मारपीट और गाली-गलौच की। सुमित ने बताया कि ये लोग अक्सर मोहल्ले में उत्पात मचाते हैं और स्थानीय लोगों के साथ अभद्रता करते हैं। पीड़ित ने 8 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कुछ मुस्लिम युवक और महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। इस घटना ने क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है, और पुलिस सुरक्षा