Bihar Politics: NDA में सीटों पर घमासान, माझी-चिराग की बार्गेनिंग से BJP-JDU परेशान
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Oct 2025 11:50 PM (IST)
बिहार में चुनावी सरगर्मियों के बीच NDA में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान तेज हो गई है. जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा जैसे सहयोगी दल अपनी-अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं, जिससे बीजेपी और जेडीयू के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. वहीं, इस घमासान पर चुटकी लेते हुए RJD के एक नेता ने कहा, 'अभी तो ये झांकी है, असली फ़िल्म बाकी अभी'. मांझी ने जहां 15 सीटों पर दावा किया है, वहीं चिराग पासवान भी अपनी पसंदीदा सीटों के लिए JDU और मांझी की सीटिंग सीटों पर भी नजर गड़ाए हुए हैं. उधर, उपेंद्र कुशवाहा ने भी साफ कर दिया है कि सीटों पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है. इस बीच, महागठबंधन भी NDA के इस आंतरिक कलह पर नजर बनाए हुए है और नाराज नेताओं को अपने पाले में आने का न्योता दे रहा है.