Turkey Syria Earthquake: तुर्किए का अंतहीन दर्द.. हर कदम पर कब्र !
ABP News Bureau | 09 Feb 2023 01:03 PM (IST)
Turkey Syria Earthquake: तुर्किए और सीरिया में भूकंप आए 72 घंटों से ज्यादा हो गए हैं...लेकिन हर पल वहां से दुनिया को डराने और दहलाने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. जोरदार भूकंप की वजह से दोनों मुल्कों में बेहिसाब बर्बादी है...रेस्क्यू ऑपरेशंस मिशन मोड में चल रहे हैं. मकसद है मलबे में दबे लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकालना...उनकी जिंदगी बचाना.