Turkey में इतनी भयानक तबाही देखने का ये है असली कारण!
ABP News Bureau | 07 Feb 2023 12:25 PM (IST)
पहले से ही आतंक और युद्ध से जूझ रहे मिडिल ईस्ट को सोमवार को एक के बाद आए 145 भूकंप के झटकों ने तबाह कर दिया. तुर्किए (तुर्की) और सीरिया में सोमवार (6 फरवरी) को 7.1 मैग्नेट तीव्रता के भूकंप ने देश के कई शहरों में सामान्य जन-जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया.
तुर्कीवासियों की पूरी रात मदद की आस में जागते हुए गुजरी. किसी न किसी व्यक्ति ने अपने किसी जानने वाले को इस आपदा में खोया है, कई परिवार अभी भी अपने परिजनों को मलबे में जीवित होने की आस में ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं.