Tunisha Sharma Case : एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा केस में आया नया मोड़ | Mumbai Police | Sheezan Khan
ABP News Bureau | 29 Dec 2022 11:57 AM (IST)
Tunisha Sharma Death Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 20 साल की उम्र में अपने टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ (Ali Baba: Dastan-E-Kabul) के सेट पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. उनकी मां ने बेटी के सुसाइड का जिम्मेदार एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान (Sheezan Khan) को ठहराया है. साथ ही उनके खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज कराया है. शीजान इस वक्त पुलिस कस्टडी में हैं. बीते दिनों उन्हें कोर्ट में भी पेश किया गया था. इस दौरान शीजान को बिना चप्पल लेकर जाने पर लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.