Tunisha Sharma Case: तुनिषा के मामा का Sheezan Khan पर चौंकाने वाला खुलासा
ABP News Bureau | 25 Dec 2022 10:38 AM (IST)
एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत मामले में उनके को-स्टार और कथित ब्वॉयफ्रेंड शिजान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. अरेस्ट किए गए शिजान खान को तुनिषा के परिवार की शिकायत पर...तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है...आज शिजान को कोर्ट में पेश किया जाएगा...जहां पुलिस आगे की पूछताछ के लिए शिजान की रिमांड मांगेगी.