Trump Tariffs: टैरिफ विवाद के बीच Trump ने भारत के साथ व्यापार वार्ता से किया इनकार | US
एबीपी न्यूज़ टीवी | 08 Aug 2025 12:44 PM (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ के बाद रोज नए नए बयान दे रहे हैं...एक दिन उनकी टीम भारत पर 100% टैरिफ लगाए जाने की धमकी देती है...तो दूसरे दिन वो खुद ही इस बात से पलट जाते हैं...अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक और बड़ा बयान दिया है....एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने साफ किया कि जब तक इस मुद्दे को हल नहीं कर लिया जाता...तब तक भारत के साथ व्यापार वार्ता आगे नहीं बढ़ेगी. ट्रंप का ये बयान ऐसे वक्त पर आया है जब भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में टैरिफ को लेकर तनाव देखा जा रहा है... दोनों देशों के बीच इस मुद्दे को लेकर कूटनीतिक बातचीत जारी है.