Trump Tariffs: भारत पर 'टैरिफ बम', PM Modi का 'Make for the World' से जवाब!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Aug 2025 10:34 PM (IST)
भारत पर अमेरिका के 50 फीसदी टैरिफ लागू होने वाले हैं। इसके जवाब में भारत ने अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है। एक जर्मन अख़बार फ्रैंकफर्ट अलगेमाईन जीतुंग (FAZ) ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पिछले हफ़्ते के चार फ़ोन कॉल नहीं उठाए। अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, यह वैश्विक राजनीति में भारत के नए आत्मविश्वास का प्रतीक है। भारत ने इस ख़बर की न तो पुष्टि की है और न ही खंडन किया है। प्रधानमंत्री ने टैरिफ़ के जवाब में 'मेक फॉर द वर्ल्ड' का संदेश दिया है। गुजरात के हंसलपुर में मारुति सुजुकी के EV प्लांट में पहली इलेक्ट्रिक कार को हरी झंडी दिखाई गई, जिसे 100 देशों में निर्यात किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने स्वदेशी पर ज़ोर देते हुए कहा, "पैसा किसका लगता है, उससे मुझे कोई लेना देना नहीं है। वो डॉलर है, पाउंड है कि जो प्रोडक्शन है, उसमें पसीना मेरे देशवासियों का होगा। कैसा किसी का पसीना हमारा है? जो प्रोडक्शन होगा, उसमें महक मेरी देश की मिट्टी की होगी, मेरी भारत माँ की होगी।" भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी दबाव में नहीं आएगा और अपने आर्थिक हित सर्वोपरि रखेगा।