Trump Tariffs: भारत पर 'टैरिफ अटैक' का असर, उद्योग जगत चिंतित | PM Modi
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Aug 2025 10:42 PM (IST)
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के खिलाफ़ टेरिफ अटैक के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था पर इसके संभावित प्रभावों को लेकर चर्चा तेज़ है। एस एंड पी के बाद अब फिच ने भी भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था पर अपनी मुहर लगाई है। फिच के अनुसार, 27 अगस्त से सेकेंडरी टेरिफ लागू होने के बाद भारत की जीडीपी पर सीधा असर होगा, लेकिन देश इससे उबरने में सक्षम है। अमेरिका का कहना है कि ये टेरिफ रूस पर युद्ध रोकने के लिए दबाव बनाने हेतु लगाए जा रहे हैं। हालांकि, भारत के कई उद्योगों पर इन टेरिफ का असर दिख रहा है। एबीपी न्यूज़ की पड़ताल में सामने आया कि भारतीय उद्योग जगत चिंतित है, लेकिन भविष्य की चुनौतियों से निपटने की तैयारी में भी जुटा है। कपड़ा और परिधान, फार्मास्यूटिकल, लेदर और फुटवेयर, तथा जेम्स और ज्वेलरी जैसे उद्योगों पर संकट बढ़ा है। लुधियाना के टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि "इम्पैक्ट तो बहुत है जितना मर्जी इम्पैक्ट हो जाए। मैं पुरानी बात करता हूँ की जब कोविड आया था तो नए रास्ते खुले थे। नए रास्ते खोजने में माहिर है।" भारत ने तय किया है कि वह किसी दबाव में झुकने वाला नहीं है और आत्मनिर्भरता के रास्ते आगे बढ़ेगा।