Trump Pharma Tariffs: US का बड़ा ऐलान, 100% टैरिफ से भारत को नुकसान की आशंका!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Sep 2025 07:58 AM (IST)
अमेरिका ने फार्मा सेक्टर पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह टैरिफ उन दवा कंपनियों पर लगेगा जिनकी अमेरिका में कंपनी नहीं है। यह नया टैरिफ 1 अक्टूबर से लागू होगा। भारत को इस बड़े टैरिफ से भारी नुकसान होने की आशंका है। भारत अमेरिका को कुल फार्मास्यूटिकल निर्यात का 31% हिस्सा भेजता है। ट्रंप ने ऐलान किया है कि "फार्मा सेक्टर पर 100 फीसदी टैरिफ लगेगा।" इस कदम से भारतीय फार्मा कंपनियों पर सीधा असर पड़ने की संभावना है, क्योंकि अमेरिका भारतीय फार्मा उत्पादों का एक प्रमुख बाजार है। इस फैसले से भारत के फार्मा निर्यात पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और देश को नए बाजारों की तलाश करनी पड़ सकती है। यह टैरिफ अमेरिकी घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगाया गया है।