Truck Tyre Burst: Jaipur टोल प्लाजा पर जोरदार धमाका, बाल-बाल बचा टोलकर्मी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Sep 2025 09:18 AM (IST)
राजस्थान के जयपुर स्थित हिंगोनिया टोल प्लाजा पर एक ट्रक का टायर फटने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। टोल बूथ नंबर से गुजर रहे एक ट्रक का टायर अचानक फट गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि टोल बूथ के शीशे चकनाचूर हो गए। ड्यूटी पर तैनात टोलकर्मी बाल-बाल बच गया। धमाके के बाद टोल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहाँ मौजूद वाहन चालक और अन्य लोग भी अचानक हुई इस घटना को समझ नहीं पाए। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई। टोल प्लाजा के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। टोलकर्मी भी अचानक हुए इस धमाके से हैरान रह गया। राहत की बात यह रही कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं लगी।