Train Engine Fire: Karnataka में Humsafar Express के इंजन में आग, बड़ा हादसा टला!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Jul 2025 08:18 AM (IST)
कर्नाटक से एक बड़ी खबर सामने आई है जहाँ हमसफर एक्सप्रेस में आग लगने की घटना हुई है. कर्नाटक के रामनगरम में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मैसूर से उदयपुर जा रही हमसफर एक्सप्रेस के इंजन में आग लग गई. यह घटना चनपटना स्टेशन के पास हुई, जहाँ इंजन से धुआं उठता हुआ देखा गया. इंजन से आग की लपटें निकलती हुई नजर आ रही थीं. तत्काल कार्रवाई करते हुए इंजन को बदल दिया गया और ट्रेन को उसके गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया. इस पूरी घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर फिलहाल नहीं आई है. इंजन बदलने के बाद ट्रेन ने अपनी आगे की यात्रा उदयपुर के लिए जारी रखी.