Rajasthan Election Result: राजस्थान में दिखा 'यूपी मॉडल' का ट्रेलर...आगे है पूरी पिक्चर ?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Dec 2023 08:02 AM (IST)
राजस्थान विधानसभा में केवल बाबा बालकनाथ ही भगवा वस्त्र वाले विधायक नहीं होंगे. उनके अलावा तीन और पुजारी या महंत इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट से जीत कर सदन पहुंच रहे हैं.राजस्थान के राजनीतिक इतिहास में यह अपने आप में पहली घटना होगी जब चार पुजारी या महंत विधायक के तौर पर सदन में बैठेंगे.