Traffic police dragged : ड्राइवर की गुंडागर्दी, पुलिसकर्मियों को बोनट पर लटका कर घसीटा | Video
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 04 Nov 2024 09:36 AM (IST)
दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक कार सवार ने रेड सिग्नल तोड़ दिया, जिसके बाद वहां मौजूद दो ट्रैफिक पुलिसवालों ने उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन कार सवार तेजी से गाड़ी भगाने लगा। दोनों पुलिसकर्मी बोनट पर लटक गए, फिर भी ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। कार सवार करीब 20 मीटर तक पुलिसकर्मियों को घसीटता ले गया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी चलती कार से गिर गया। दूसरा पुलिसकर्मी फिर से खड़े होकर कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने उसे भी टक्कर मारकर भाग निकला। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है, और अधिकारियों ने ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है।