Six children die in three weeks: MP-Rajasthan में बच्चों की मौत, जांच पर उठे सवाल | cough syrup
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Oct 2025 10:46 PM (IST)
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में छह बच्चों की किडनी फेल होने से मौत हो गई है। प्राथमिक जांच में दो कफ सिरप, नेक्सो डी एस और कोल्ड्रिफ, पर संदेह जताया गया है। बायोप्सी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि किडनी को किसी केमिकल ने बुरी तरह प्रभावित किया। यह भी पता चला है कि ग्लिसरीन में मिलाए गए स्वीटनर में मैन्युफैक्चरिंग प्रॉब्लम थी, जिससे वह शरीर में जाकर डीईजी में बदल गया। मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम ने दावा किया है कि "कब सिरप के कारण ये मौतें नहीं हुई हैं", जबकि डॉक्टरों ने बिना मेडिकल सलाह के कफ सिरप न देने की सलाह दी है। राजस्थान के सीकर में भी एक पांच साल के बच्चे की मौत कफ सिरप पीने से हुई है। राजस्थान सरकार ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है और कंपनी की खांसी वाली दवा पर प्रतिबंध लगा दिया है।