Cough Syrup: कप सिरप के आरोपी Ranganathan Govindan को छिंदवाड़ा लाएगी SIT | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Oct 2025 07:06 AM (IST)
मध्यप्रदेश और राजस्थान में जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश में अब तक 24 बच्चों की जान जा चुकी है, जबकि राजस्थान में तीन बच्चों की मौत हुई है। इस मामले में आरोपी Ranganath Govindan को Chennai से गिरफ्तार किया गया है। SIT आरोपी को Chhindwara लेकर आएगी। जहरीले कफ सिरप से हुई मौतों पर आज Supreme Court में सुनवाई होनी है। याचिकाकर्ता ने इस पूरे मामले की CBI जांच कराने की मांग की है। Chhindwara में एक और बच्चे की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़ा है।