Top News: वोटिंग के दौरान हंगामा | Delhi Election Voting | Delhi Exit Poll | PM Modi in Mahakumbh| ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 05 Feb 2025 05:03 PM (IST)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी..दिल्ली में दोपहर 3 बजे तक 46.55 फीसदी मतदान ....कड़ी सुरक्षा के बीच लोग कर रहे हैं मतदान....शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे वोट....70 सीटों पर कुल 699 उम्मीदवार हैं मैदान में प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के बाद पीएम मोदी ने मां गंगा की आरती की...गंगा जी पर चढ़ाया दूध, नारियल और चुनरी...मंत्रोच्चारण के साथ किया मां गंगा का पूजन। संगम पर स्नान से पहले पीएम मोदी ने नाव से सभी घाटों की देखी भव्यता...सीएम योगी के साथ बोट पर सवार पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं का हाथ हिलाकर किया अभिवादन...हाल के दिनों में पीएम मोदी का ये दूसरा प्रयागराज दौरा था...