Top News: गुजरात के केवड़िया से पीएम मोदी का आतंक पर कड़ा प्रहार | PM Modi Gujarat Visit | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 31 Oct 2024 11:29 AM (IST)
Top News: गुजरात के केवड़िया से पीएम मोदी का आतंक पर कड़ा प्रहार | PM Modi Gujarat Visit | ABP Newsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (31 अक्टूबर) गुजरात के केवड़िया में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 'राष्ट्रीय एकता दिवस' परेड में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आतंक के आकाओं को देश छोड़ना होगा. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मैं 'राष्ट्रीय एकता दिवस' पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. इस बार का राष्ट्रीय एकता दिवस अद्भुत संयोग लेकर आया है. एक तरफ आज हम एकता का उत्सव मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दीपावली का पावन पर्व है.