5 मिनट में देखिए आज की बड़ी खबरें
ABP News Bureau | 08 Oct 2021 09:27 AM (IST)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एक दिन के दौरे पर गुजरात जाएंगे. इस दौरान वह गांधीनगर जिले के एक गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन सहित यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नवरात्रि के मौके पर एक मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए भी जाएंगे. इस बात की जनकारी अधिकारियों की ओर से दी गई. अधिकारियों की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक अमित शाह यहां पहुंचने के बाद दोपहर में गांधीनगर रेलवे स्टेशन का दौरा करेंगे और स्टेशन के परिसर में स्थित चाय की दुकानों को महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से बनाए गए मिट्टी के कुल्लहड़ों का वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.