Top News | कानपुर में टला बड़ा हादसा, रेलवे ट्रैक पर मिला छोटा गैस सिलेंडर | ABP News | Hindi News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 22 Sep 2024 11:37 AM (IST)
कानपुर देहात में एक बार फिर ट्रेन को पलटाने की साजिश का मामला सामने आया है। प्रेमपुर के पास रेलवे ट्रैक पर एक छोटा गैस सिलेंडर पाया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा था। लोको पायलट की तत्परता से ट्रेन को सिलेंडर से टकराने से पहले ही रोका गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और मामले की जांच शुरू कर दी। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, और अधिकारियों ने कहा है कि ऐसे प्रयासों को नाकाम करने के लिए निगरानी बढ़ाई जाएगी। यह घटना स्थानीय लोगों में चिंता का विषय बन गई है, और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है।