Top News: सुबह 8 बजे तक की बड़ी खबरें | PM का कश्मीर दौरा क्यों है खास? क्या बोले CM उमर अब्दुल्ला
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Jun 2025 09:54 AM (IST)
Top News: सुबह 8 बजे तक की बड़ी खबरें | PM का कश्मीर दौरा क्यों है खास? क्या बोले CM उमर अब्दुल्ला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जम्मू कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज, चिनाब ब्रिज, का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर एक वक्ता ने कहा, "जम्मू और श्रीनगर को रेलवे लाइन से जोड़ने का वो सपना पूरा होगा।" इस परियोजना के अंतर्गत अंजी ब्रिज, जो भारत का पहला केबल स्टेड रेल ब्रिज है, और उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना भी राष्ट्र को समर्पित की जाएगी, जिससे कश्मीर घाटी देश के बाकी हिस्सों से जुड़ जाएगी।