Top Headlines: नई दिल्ली विधानसभा सीट से Parvesh Verma ने दाखिल किया नामांकन
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 15 Jan 2025 03:24 PM (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले वो पैदल मार्च कर रहे हैं. इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद हैं. दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार (07 जनवरी) को चुनाव को लेकर कार्यक्रमों की घोषणा की. निर्वाचन आयोग ने लोगों से बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की है. चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया है कि राजधानी के 2697 स्थानों पर कुल 13,033 मतदान केंद्र होंगे. 100 फीसदी वेबकास्टिंग की सुविधा होगी, जिसके जरिए सभी पोलिंग स्टेशनों पर निगरानी की जाएगी. हर मतदान केंद्र पर औसतन 1191 वोटर्स होंगे.