TOP Headlines: जबलपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में भीषण धमाका, इमारत धराशायी, कई कर्मचारी घायल!
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 22 Oct 2024 01:30 PM (IST)
मध्य प्रदेश के जबलपुर में आर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया जबरदस्त धमाका हुआ. इस बड़े हादसे में 12 कर्मचारी हुए गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, एक लापता और और तीन कर्मचारी बेहद गंभीर बताए जा रहा हैं. धमाका इतना बड़ा था कि पूरी बिल्डिंग धराशायी हो गई. मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका भी है.जबलपुर की फैक्ट्री में यह ब्लास्ट तब हुआ, जब बम में फिलिंग का काम चल रहा था. फिलहाल, फैक्ट्री प्रबंधन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है और घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वहीं, मलबे में दबे लोगों को भी निकालने में टीम जुटी हुई है.