Top Headlines: दोपहर की बड़ी खबरें फटाफट | Saif Ali Khan | Delhi Elections | 8th Pay Commission
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 17 Jan 2025 04:10 PM (IST)
मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान के घर से तलवार बरामद की है। यह तलवार उनके घर में पाई गई है और माना जा रहा है कि यह उनके परिवार की पुश्तैनी हो सकती है। इस तलवार के मिलने के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है, केवल पूछताछ की जा रही है। यह घटनाक्रम सैफ अली खान पर हमले से संबंधित हो सकता है, जिसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। मामले के बारे में और जानकारी मिलते ही पुलिस ने बयान दिया कि वे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।