Tonk Byelection Clash: SDM को थप्पड़ लगाने वाले Naresh Meena की गिरफ्तार पर एक्शन शुरू | Rajasthan
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 14 Nov 2024 12:29 PM (IST)
Rajasthan Bypolls 2024 के तहत बुधवार (13 नवंबर) को देवली उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान जबरदस्त बवाल हुआ। कांग्रेस के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने मालपुरा के एसडीएम को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद तनाव बढ़ गया। घटना के बाद पुलिस ने देर रात नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया, जिससे उनके समर्थक आक्रोशित हो गए। आरोप है कि मीणा के समर्थकों ने पुलिस के खिलाफ पत्थरबाजी की। इस हिंसक घटना के बाद पुलिस ने भी स्थिति पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। घटना के बाद इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। इस उपचुनाव में यह घटना राजनीतिक माहौल को गर्मा सकती है।