TMC MP Kalyan Banerjee ने Loksabha में बताई INDIA Alliance की ताकत, NDA सरकार पर खूब कसा तंज
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 02 Jul 2024 01:14 PM (IST)
TMC MP Kalyan Banerjee ने Loksabha में बताई INDIA Alliance की ताकत, NDA सरकार पर खूब कसा तंज तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी लोकसभा में चुनाव आयोग पर सवाल उठाए रहे थे. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में बयान देते हुए केंद्रीय बलों के दुरु पयोग का आरोप लगाया, जिस पर स्पीकर ने उन्हें टोका. वहीं चर्चा के बीच भर्तहरि मेहताब खड़े हुए, उन्होंने कहा- यहां चुनाव आयोग से कोई जवाब नहीं दे सकता, इसको ध्यान में रखते हुए बात करें. जिस पर कल्याण बनर्जी ने कहा अभी-अभी इतना गुस्सा, बाद में देखना क्या होगा...