Umesh Pal Hatyakand के एक नहीं तीन-तीन राज्यों से जुड़े हैं तार, हर रोज हो रहे नए खुलासे | Atique
ABP News Bureau | 08 Mar 2023 09:01 AM (IST)
यूपी के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के हत्यारों की तलाश का दायरा बढ़ता जा रहा है...पुलिस पश्चिम बंगाल में भी इस हत्याकांड के सूत्र तलाश रही है...आखिर इस मर्डर केस के तार इतने राज्यों से कैसे जुड़ रहे हैं?