Mumbai-Howrah Mail को बम से उड़ाने की धमकी, टाइमर के जरिए दी गई बलास्ट की धमकी | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 14 Oct 2024 10:40 AM (IST)
मुंबई हावड़ा मेल में बम ब्लास्ट करने की ट्वीटर के जरिए धमकी..टाइमर के जरिए बलास्ट की धमकी..नाशिक के बाद ब्लास्ट कराने की धमकी..जिसके बाद ट्रेन को जलगांव में ट्रेन को रोक कर सुबह सवा 4 बजे ट्रेन के तलाशी ली गई..लेकिन सुबह साढ़े 6 बजे तक चले तलाशी अभि यान में ये धमकी कोरी अफवाह साबित हुई..फजलु द्दीन नाम के ट्वीटर अकाउंट से धमकी दी गई थी..धमकी में क्या लिखा था ,,क्या रे हिंदु स्तानी रेलवे आज सुबह खून के आंसू रोओगे तुम लोग आज फ्लाइट में भी बम रखवाया है और 12809 ट्रेन में भी रखवाया हैनाशिक आने से पहले बड़ा धमाका होगा